राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम उपलब्धियाँ एवं चुनौतियाँ: मुंगेर जिला के खड़गपुर प्रखंड का सामाजिक एवं आर्थिक अध्ययन

Vol-5 | Issue-9 | September-2020 | Published Online: 15 September 2020    PDF ( 134 KB )
DOI: https://doi.org/10.31305/rrijm.2020.v05.i09.066
Author(s)
डाॅ॰ अंजू कुमारी 1

1व्याख्याता, ग्रामीण अर्थशास्त्र, पंडित तारणी झा काॅलेज, बाँका

Abstract

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम भारत सरकार की प्रमुख कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम ‘‘नींव की ईंट’’ की तरह है जो स्वतः दिखाई न पड़ने के बावजूद महल के निर्माण में आधारभूत तत्व का काम करता है।वर्ष-2010 में गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ मनाते वक्त विश्व ने भारत को एक ‘महाशक्ति’ के रूप में देखा है। भारत जैसे विकासशील देशों में ग्रामीण बेरोजगारी की समस्याएँ सबसे अधिक व्यापक है, भयावह है और सबसे अधिक गहन भी। इसकी सर्वाधिक प्रमुख विशेषता यह है कि यह ‘‘खुली बेरोजगारी’’ के रूप में प्रगट नहीं होती। इसका स्वरूप प्रच्छन्न होता है; यह अल्प-रोजगार के रूप में स्पष्ट होता है और इसकी प्रकृति ‘‘छिपी हुई बेरोजगारी’’ की होती है।

Keywords
ग्रामीण, रोजगार, समस्याएँ, बेरोजगारी
Statistics
Article View: 501